हमीरपुर : दुष्कर्म व धर्मांतरण के दबाव के मामले में पुलिस आरोपित को पकड़ने में नाकामयाब

हमीरपुर । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिलेे के सुमेरपुर कस्बे में दुष्कर्म व धर्मांतरण के दबाव के मामले में पुलिस तेरह दिन बाद भी चौथे आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर पाई है जबकि पीड़ित परिवार आरोपियों से जान का खतरा बताकर सुरक्षा की गुहार लगा चुका है। इसके बाद पुलिस आरोपित को पकड़ने में नाकामयाब है।

कस्बे के कमलेश तिराहा निवासी अबान उर्फ अफ़ान खान ने कस्बे के एक हिंदू किशोरी को फंसा कर अश्लील वीडियो बना लिया था। बाद में धर्मांतरण करके शादी का दबाव बनाया था। हिंदू किशोरी के मना करने के बाद आरोपित ने उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिए थे। इससे कस्बे में बवाल मच गया था। किशोरी के पिता ने अबान उर्फ अफान के साथ मुकदमे में उसके पिता मौलाना खान को आरोपी बनाया था। बाद में किशोरी के बयान अदालत में दर्ज होने पर पुलिस ने मुख्य आरोपित के अलावा अन्य दो नाम बताये थे। इनमें एक बाल अपचारी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि चौथा आरोपित फरार है। यह आरोपित मुख्य आरोपी का रिश्तेदार बताया जा रहा है।

पुलिस घटना के तेरह दिन गुजर जाने के बाद इसको गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जबकि पीड़ित परिवार आरोपियों से जान का खतरा बताकर सुरक्षा की मांग कर चुका है। पुलिस प्रशासन ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा भी मुहैया करा दी है। इसके बाद पीड़ित परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है। पीड़ित परिवार का कहना है कि सभी आरोपियों को पुलिस को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाना चाहिए। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बुधवार को बताया कि चौथे आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पूरा परिवार कस्बा छोड़कर भूमिगत हो गया है। तलाश जारी है जल्द ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

+ 62 = 63
Powered by MathCaptcha