बाबा के जयकारों से गूजे मंदिर
मुकेश शर्मा
सिकन्दरबाद। शनिवार की सुबह नगर के मंदिरों में हनुमान बाबा के जन्म जन्मोउत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जन्मोत्सव से एक दिन पूर्व मंदिर को फूल मालाओं व दूधिया रोशनी से सजाया गया। प्रातः सभी मंदिरों में हवन किया गया और जन्मोत्सव की शुरुआत हुई मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। नगर के पुराना जीटी रोड स्थित बालाजी मंदिर में हनुमान बाबा के मंदिर को भली-भांति सजाया गया हवन के साथ मंदिर में बाबा के छप्पन भोग रखे गए वही हनुमान चौक स्थित हनुमान मंदिर पर हवन के साथ बाबा की आराधना की गई कालिया मंदिर में भी हवन व भजनों के साथ बाबा के जयकारे गूजे। मोहल्ला भाटिया वाड़ा खत्री वाड़ा व नगर के अन्य मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों में भंडारे आयोजित किए गए। शाम को भजन संध्या के साथ बाबा का गुणगान किया जायेगा।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ : पहले अमृत स्नान में उमड़ा जनसैलाब, 13 अखाड़ों के संत-महात्माओं ने किया स्नान
बड़ी खबर, महाकुंभ 2025