भास्कर परिवार का हनुमत कृपा भंडारा, उमड़ा भक्तों का तांता

लखनऊ। ज्येष्ठ के चौथे बड़े मंगल पर दैनिक भासकर परिवार की ओर से एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। अपरान्ह दो बजे से प्रारंभ इस प्रभु प्रसाद के वितरण का कार्य देर शाम तक चलता रहा। भंडारे की शुरूआत पूजन-पाठ से हुई जिसे गायत्री परिवार के विद्वान पंडित उमानंद शर्मा ने संपन्न कराया। पूजन में संपादक मनीष कुमार अवस्थी व संपादकीय प्रमुख हेमेंद्र तोमर शामिल हुए। हनुमान जी की कृपा से आयोजित इस भंडारे में प्रसाद के लिये भक्तों का तांता लगा रहा।

प्रभु प्रसाद के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार मृत्युंजय कुमार, एमएलसी इंजीनियर अवनीष सिंह, आईएएस हीरा लाल, पूर्व नगर विकास सचिव श्री प्रकाश सिंह, भाजपा नेता अमित पुरी, सीएमएस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हरीओम शर्मा, शासकीय अधिवक्ता अर्चना सिंह तोमर, पत्रकारिता क्षेत्र के प्रमुख लोगों में के.के उपाध्याय, मनोज मिश्रा, महेंद्र प्रताप सिंह, आलोक पांडेय, के विश्वदेव राव, संजय सिंह श्रीवास्तव, अतुल मोहन सिंह, बृजनंदन यादव, हिमांशु सोनकर, रवि गुप्ता, संदीप चतुर्वेदी, अनुप बाजपेई, आलोक त्रिपाठी, नितिन श्रीवास्तव, संजय चतुर्वेदी, राम मिश्रा, सलमान रिजवी, रज्जन खान आदि तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लोगों में शैलेंद्र सिंह, अमिताभ सिन्हा, आनंद पांडेय, डॉ. संतुष्ट पांडेय, मनीष अग्रवाल, उमेश द्वेदी, आलोक शर्मा, अदिति राज सिंह तोमर तथा दैनिक भास्कर परिवार के प्रांजल वर्मा (शानू), मनोज कुमार लोधी, विवेक वर्मा, देवराज सिंह (शुभम), समर सिंह, ममता प्रजापति, प्रियंका तिवारी, प्रीति कुमारी, सौरभ श्रीवास्तव, नीरज गौतम, अली रजा, अजय कुमार, अभय सिंह यादव, दीपक निषाद की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें