
यहां देखें मुंबई इंडियंस की शानदार पोस्ट
👊🏻🔥 Setting the stage on fire whenever and wherever he walks in – the name is Ro-HIT Sharma 😎
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 29, 2021
Happy Birthday, Captain 💙#OneFamily #MumbaiIndians #HappyBirthdayRohit #HitmanDay @ImRo45 pic.twitter.com/ALOmyZ6NnE
रोहित को क्रिकेट की दुनिया में ‘हिटमैन’ के नाम से जाना जाता है और हो भी क्यों नहीं, उनके नाम एक, दो नहीं बल्कि तीन-तीन दोहरे शतक लगाए हैं। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 2014 में 264 रनों की पारी खेली थी जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। उन्होंने मुंबई इंडियंस एक बार नहीं बल्कि अपनी कप्तानी में 5 बार आईपीएल का खिताब दिलाया है।
वनडे क्रिकेट में साल 2013 में उन्हें बतौर ओपनर आजमाने का महेंद्र सिंह धोनी का फैसला रोहित के करियर में मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ। उन्होंने उस साल चैंपियंस ट्रोफी में दो हाफ सेंचुरी लगाईं और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन बनाए। इसके बाद उनकी और शिखर धवन की जोड़ी ने भारतीय क्रिकेट टीम कई यादगार जीत दिलाई। साल 2015 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी पहली टी20 इंटरनैशनल सेंचुरी लगाई।
विश्व के सबसे खतरनाक बल्लेबाज में से एक
रोहित शर्मा जब मैदान पर अपने रंग में होते हैं। उनको शानदार शॉट्स देखना बहुत सुकून देता है। रोहित साल 2007 में जब भारत ने टी-20 विश्व कप जीता था। उस समय भी टीम का हिस्सा थे। विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई उनकी पारी भला कौन भूल सकता है। कुछ साल रोहित के लिए अच्छे नहीं रहे। लेकिन 2013 में जब यह खिलाड़ी एक बार सलामी बल्लेबाज बना उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। रोहित इस समय विश्व के सबसे खतरनाक बल्लेबाज में से एक हैं।