VIDEO : पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में सरफिरे आशिक ने शहर भर में लगवाए ‘Happy Birthday Sweetheart’ के पोस्टर

वाराणसी। बनारस शहर यूं तो राजनैतिक पोस्टरबाजी के लिए खासा चर्चित है लेकिन इस बरसात के मौसम में सुहाने हो चुके फ़िज़ा में आज की सुबह राजनीति नहीं बल्कि प्यार की पोस्टर बाज़ी शहर के उस हिस्से में देखने को मिली जंहा के चाय की अड़ी राजनैतिक बहसों के लिए जानी जाती है। इस इलाके में वो गली भी है जंहा प्रधान मंत्री मोदी ने झाड़ू हाथ मे लेकर खुद गलियों और दीवारों को साफ कर स्वच्छता की मुहिम की काशी में शुरुआत की थी। लेकिन अब इस मुहिम पर तथाकथित एक आशिक की आशिकी भारी पड़ती दिख रही है।

दरसअल वाराणसी की दीवारों पर किसी के प्रेम की दास्तान देखने को मिल रही है क्योंकि यहां की दीवारों पर किसी ने अपनी प्रेमिका को जन्मदिन की बधाई देने के लिए शहर भर में पोस्टर चिपका डाला है।

यह पोस्टर लगाने वाला कौन है

यह पोस्टर लगाने वाला कौन हैकिसके लिए लगाए गए हैं और इसका मकसद किसको जन्मदिन विश करने का है यह किसी को नहीं पता लेकिन इस मिस्टीरियस आशिक के इस हरकत के किस्से बनारस भर में चर्चा का विषय बना है। इस दीवाने से अपनी महबूबा के लिए शहर में हैप्पी बर्थडे स्वीटहार्ट के पोस्टर्स दीवारों चस्पा कर रखा है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

35 + = 37
Powered by MathCaptcha