Seema Pal
Happy New Year 2025 Wishes : साल 2024 का आज आखिरी दिन है। आज की रात गुजरते ही नये साल की पहली सुबह की शुरुआत होगी। नया साल आते ही सुबह से ही अपनों को बधाई संदेश देने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
नये साल का नया दिन एक खास उम्मीद, नई उमंग और नए अनुभव के साथ नया जीवन लाएगा। ऐसे में बीते साल को खट्टे-मीठे अनुभव के साथ अलविदा करते हुए नए साल का स्वागत कर खास संदेशों के साथ करें। अगर आप भी नए साल पर दोस्तों, रिश्तेदारों या अपने पार्टनर को खास संदेश के साथ बधाई देना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ खास हैप्पी न्यू इयर 2025 बधाई संदेश बता रहे हैं।
नव वर्ष 2025 पर शुभकामना संदेश
नव वर्ष तुम्हे मंगलमय हो
नित नई सफलताएं पाओ
यह वर्ष तुम्हे दे हर्ष सदा
उन्नति पथ पर बढ़ते जाओ
जीवन का हर दिन हो बसंत
न खुशियो का हो कभी अंत
चेहरा फूलों सा मुस्काए
जग में फैले तब यश सुगंध
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं
अपने सारे राज आपके सामने खोल दूं
कोई मुझसे पहले न करे विश
इसलिए सोचा क्यों न आज ही हैप्पी न्यू ईयर बोल दूं
अब के बार मिल के यूँ साल-ए-नौ मनाएँगे
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएँगे
खुशी हो या गम आपस में बाँटेंगे
नए साल 2025 की शुभकामनाएं
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाईयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
गिले-शिकवे भूला दो ए यार,
नए साल में मिलकर बनाएं नई यादें, रिश्ते में हमारे हो ढेर सारा प्यार..
सब कुछ तुम्हारे कदमों मे हो, ऊपर वाले से यही मांगू मैं बार बार
31st December लाया है,
खुशियों के तोहफे।
कोई हार गया, कोई जीत गया ये साल भी आखिर बीत गया। Happy New Year 2025
साल के इस आखिरी दिन पर,
मैं आपके जीवन के उन पन्नों के लिए आभारी हूं,
जिन्हें आपने अविस्मरणीय कहानियों से भरा है।
नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार,
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपका 2025 का साल।
वेलकम 2025 नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं