हापुड पुलिस ने किया विकास के हत्यारे ईनामी बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार

नवीन गौतम/दैनिक भास्कर
हापुड/ बीती देर रात थाना सिंभावली पुलिस व जनपदीय एसओजी की पुलिस टीम ने बाद पुलिस मुठभेड़ थाना सिंभावली क्षेत्र में 4 दिन पूर्व हुई हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। गढ़मुक्तेश्वर सीओ पवन कुमार ने बताया कि एक अभियुक्त अजय 25 हजार रुपये का इनामी है। उन्होंने बताया कि घायल अभियुक्तों के कब्जे से अवैध असलाह व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।

बता दें कि चार दिन पूर्व थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव औरंगाबाद में पुरानी रंजिश को लेकर हुए खूनी संघर्ष में आरोपितों ने गोलियों से भूनकर विकास की हत्या कर दी थी। विकास को चार गोली लगी थी। गोलीकांड़ के बाद जहां विकास के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।
गांव औरंगाबाद निवासी बाबू का पड़ोस निवासी कुछ लोगों से नाली को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा है। जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच समय-समय पर तनातनी भी होती थी। इस संबंध में दोनों ही पक्षों के लोगों के खिलाफ पुलिस ने शांतिभंग और मुचलका पाबंद की कार्रवाई की थी। मंगलवार रात एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच नाली को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि आरोपित पक्ष के लोगों ने बाबू पक्ष के लोगों पर फायरिंग कर दी। आरोपितों ने बाबू के पुत्र विकास को गोलियों से भून डाला। जिसमे विकास को चार गोलियां लगी थी। परिजनों ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। सीओ पवन कुमार ने बताया कि दो आरोपियों को देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें