हापुड़ पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी, जनपद के इनामी बदमाशों पर पड़ रहा भारी

नवीन गौतम
हापुड़।
जनपद की पुलिस एंव एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से बदमाशों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करने का सिलसिला रखते हुए 24 घंटे में जनपद के अलग अलग सर्किल के दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्त में लेने पर अपराधियों मे हड़कंप मच गया, जिसका मतलब यह हुआ कि ऑपरेशन लंगड़ा पूरी शिद्दत से जारी रखेगी जनपद पुलिस।
आपको ज्ञात रहे कि केवल एक दिन पूर्व गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस एवं एसओजी टीम की दौताई नहर पटरी पर जनपद मेरठ निवासी 25 हजार रुपए के ईनामी बदमाश चांद के साथ मुठभेड़ हो गयी जिसमें इनामी बदमाश पैर में गोली लगने पर घायल हो गया था, जिसको भागने से पहले ही पुलिस टीम ने अपनी पकड़ में ले लिया था।
वहीं चंद घंटे पहले पिलखुवा कोतवाली पुलिस एवं एसओजी टीम के साथ डुहरी पेट्रोल पंप के पास 10 हजार रुपए के इनामी और गोकशी के मामले में वांछित चल रहे गुलावठी थाना क्षेत्र का बदमाश आसिफ उर्फ पोटी पुत्र करीमउल्ला से हुई मुठभेड़ में आसिफ पैर में गोली लगने पर घायल हो गया जिसका एक साथी मौके का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, घायल हुए बदमाश के पास से एक तमंचा एक चोरी की मोटरसाइकिल एवं जिंदा कारतूस बरामद किया है घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा डॉक्टर तेजवीर सिंह के नेतृत्व में फरार बदमाश की तलाश में आस-पास के क्षेत्रों में कांबिंग जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें