
हरदोई । जिले के पिहानी कोतवाली क्षेत्र के कायमपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 7 वर्षीय बालक, जो अपने घर से खेलने के लिए बाहर गया था, दुर्भाग्यवश गौरिया तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई।
इस घटना ने पूरे गांव को शोक में डाल दिया है। परिवार वालों के अनुसार शुक्रवार को बालक दोपहर के समय घर से बाहर खेलने गया था, लेकिन जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने आसपास के इलाकों में उसे ढूंढना शुरू किया। काफी खोजबीन के बाद, रात में गांव के गौरिया तालाब में बालक का शव उतराता हुआ मिला।
स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पिहानी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।