हरदोई: बैंककर्मियों ने सरकार और बैंक प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर दी चेतावनी, कहा- मार्च में दो दिवसीय करेंगे हड़ताल

हरदोई । सरकार व बैंक मैनेजमेंट से नाराज बैंक कर्मियों ने बैंक ऑफ इंडिया के जोनल ऑफिस पर नारेबाजी व प्रदर्शन कर कहा कि बैंक कर्मी 24 व 25 मार्च को अपनी मांगों को लेकर दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाएंगे। यूनाइटेड फ़ोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर के नीचे शहर की विभिन्न बैंकों के अधिकारियो व कर्मचारियों ने डीएम चौराहे के पास शाहजहांपुर रोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया के जोनल कार्यालय पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया।

यूनाइटेड फोरम के स्थानीय संयोजक राकेश पाण्डेय ने सरकार और बैंक मैनेजमेंट पर बैंककर्मियों की मांगो की अनदेखी करने का आरोप लगाया। बैंक अधिकारी संगठन एबाक नेता अनूप सिंह ने कहा कि पांच दिवसीय बैंकिंग सेवा पर मैनेजमेंट से सहमति के पश्चात् भी केंद्र सरकार इस उचित मांग को नजर अंदाज कर रही है। बैंक अधिकारी संगठन नोबो के नेता हर्षित गुप्ता ने कहा कि बैंकों में नई नियुक्ति नहीं होने से लगभग दो लाख पद रिक्त हैं। पंकज पांडे ने कहा कि सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंसियल सर्विस का स्टाफ मसलों में अनावश्यक दखल बढ़ रहा है। वेदप्रकाश पांडे ने कहा कि बैंक कर्मी अपनी मांगों को लेकर अडिग है उनका आंदोलन जारी रहेगा।

एआईबीईए नेता अजय मेहरोत्रा ने कहा कि स्टाफ की भारी कमी के कारण बैंक कर्मियों पर अतिरिक्त कार्य का बोझ अत्यधिक बढ़ता जा रहा है और ग्राहक सेवा भी प्रभावित हो रही है। प्रदर्शन में वर्षा मेहरोत्रा, प्रिया रस्तोगी, संजीता श्रीवास्तव, पवन मिश्रा, शैलेन्द्र शर्मा, आनंद वर्मा उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन