
[ बैठक लेते डीएम व उपस्थित अन्य अधिकारी ]
हरदोई । संचारी रोगों व दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एक से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 10 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाने की तैयारियों को लेकर डीएम एमपी सिंह ने जिला टास्क फोर्स की बैठक लेते हुए सभी विभागों को आपसी समन्वय से निर्धारित माइक्रोप्लान अनुसार काम करने तथा अभियान को सफल बनाने को कहा है। कहा सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी संचारी अभियान हेतु व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अभियान संबंधित प्रचार प्रसार, शैक्षणिक सामाग्री पर प्रेषित करेंगे।
संबंधित विभाग ब्लाक स्तर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी से समन्वय कर निर्धारित समय तालिका अनुसार प्रशिक्षण कराएं। 28 मार्च तक सभी विभाग अपना माइक्रोप्लान नोडल स्वास्थ्य विभाग को दें। कचरा निस्तारण, सूकरबाड़ों को आबादी से दूर रखने, आबादी वाले क्षेत्रों में घरों के आस-पास झाड़ियों की साफ-सफाई, नालियों को ढकने, घर से छछूंदर, चूहों को भगाने, जल भराव को रोकने, शुद्ध पेयजल देने के निर्देश दिए।
कहा शासन द्वारा प्रदेश सहित देश के कई भागों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना में वेक्टरजनित और जलजनित रोगों के आउटब्रेक्स अधिक होने की संभावना है। डीएम ने गर्मी से संबंधित रोगों पर विभागों के परस्पर समन्वय से प्राथमिकता से भीड़-भाड़ स्थानों पर शुद्ध एवं शीतल पेयजल व्यवस्था करने, शेल्टर्स की सुविधा, हीट वेव से बचाव पर विद्यालयों एवं जनमानस में व्यापक प्रचार प्रसार कराने को कहा।
उन्होंने 10 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दिमागी बुखार, इंफ़्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई), फाइलेरिया, काला जार, क्षय व कुष्ठ रोग लक्षण वाले व्यक्तियों और कुपोषित बच्चों का सम्पूर्ण विवरण ई–कवच पोर्टल पर अपलोड करने,घर-घर जाकर परिवारों की आभा आईडी (आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट) बनाने को कहा। दस्तक अभियान में आशा और आ०बा० मच्छर प्रजनन के घरों का विवरण भरकर स्वास्थ्य केंद्र को देंगे। बैठक में सीडीओ सौम्या गुरूरानी, सीएमओ डा. रोहताश कुमार, सहयोगी विभागों के प्रतिनिधि, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, सीएचसी अधीक्षक उपस्थित रहे।