हरदोई: डबल इंजन सरकार की नीतियों से आया बदलाव- विधायिका अलका अर्कवंशी

सण्डीला, हरदोई। सेवा सुरक्षा व सुशासन नीति से केन्द्र सरकार के दस वर्ष एवं प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण पर विधान सभा क्षेत्र के विकास खण्ड में विधायिका अल्का अर्कवंशी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में नगर में बनी रोड के बोर्ड, प्रधान मंत्री आवास के कैम्प, आंगनबाड़ी कैम्प, सरकारी अस्पताल के कैम्प का निरिक्षण किया जानकारी प्राप्त की।

विधायक ने योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र व टूल किट वितरित कर कहा की सरकार की योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक पहुँचा है व कानून व्यवस्था बेहतर हुई है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए योजनाएँ संचालित हैं व डबल इंजन सरकार की योजनाओं से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है।

कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी डॉ. अरुणिमा श्रीवास्तव अधिशासी अधिकारी विजेता गुप्ता तहसीलदार आकांशा जोशी नायब तहसीलदार देवानंद श्रीवास्तव खंड विकास अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी संडीला व अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी क्रम में तहसील कार्यालय में उपजिलाधिकारी अरुणिमा श्रीवास्तव द्वारा सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र वितरण भी किये गये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन