हरदोई: डीएम ने सीएम डैश बोर्ड प्रगति में जिले की रैंक सुधारने को लेकर की सभी विभागों की समीक्षा

  • कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को लगाई फटकार

हरदोई । विवेकानंद सभागार में डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने जिले की रैंक सुधारने को लेकर सीएम डैशबोर्ड की बैठक में सभी विभागों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागीय कार्यों के प्रति सचेत रहकर विभागीय योजनाओं की निरंतर समीक्षा करें। कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए विशेष परिश्रम करें व आईजीआरएस द्वारा प्राप्त शिकायत निस्तारण में समय व गुणवत्ता का ध्यान रखा जाये। निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए यूपीपीसीएल के एई को कड़ी फटकार लगायी तथा पीओ की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताकर शासन को रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा।

जिला उद्यान अधिकारी की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने एक दिन का वेतन काटकर शासन को रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा। डीएम ने पिहानी में एक परियोजना की धीमी प्रगति पर जल निगम नगरीय के एई को कड़ी फटकार लगाकर कारण बताओ नोटिस देने तथा एक सप्ताह में कार्य पूर्ण न होने पर जवाबदेही तय होगी इस सम्बन्ध में शासन को रिपोर्ट भी प्रेषित होगी। उन्होंने राजकीय निर्माण को कार्य की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए शासन को सूचित करने के निर्देश दिए।

आगे कहा कि अधिकारी सीएम डैशबोर्ड की रैकिंग में सुधार पर विशेष ध्यान दें ब निर्माण कार्यों में समय व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें। उन्होंने ई ऑफिस कार्य में तेजी लाने व जिनके मेल व डीएससी बन चुके हैं उनकी ओर से कोई फ़ाइल ऑफ़ लाइन स्वीकार नहीं होगी। आईजीआरएस की समीक्षा में उन्होंने शिकायत निस्तारण गुणवत्ता ध्यान रखने, ख़राब निस्तारण गुणवत्ता के लिए सम्बंधित की जवाबदेही तय करने व शिकायत निस्तारण में शिकायतकर्ता से संपर्क अवश्य करने के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन