हरदोई: रोजगार शिविर है युवाओं के प्रगति की सीढ़ी- विधायक

  • सवायजपुर के रोजगार मेले में 650 लोगों को साक्षात्कार के बाद मिली नौकरी

सवायजपुर, हरदोई। क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू द्वारा ग्रेविटी फैसिलिटी कंपनी के सहयोग से आयोजित रोजगार मेले में गुरुवार को 1150 युवक-युवतियों ने प्रतिभाग कर 650 लोगों को साक्षात्कार के बाद नौकरी के लिए चुना गया। प्रदेश में भाजपा सरकार के सुशासन के आठ वर्ष उपलक्ष्य में हुए वृहद रोजगार मेले के उद्घाटन पर विधायक श्री रानू ने कहा कि यह शिविर युवाओं की प्रगति की सीढ़ी है, जो सपनों को पूर्ण कर युवाओं को ऊंचाई तक ले जायेगी।

विधायक प्रतिनिधि डॉ. रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि मेले में प्रीत ग्रुप्स के लिए 50 आईटीआई ट्रेड वाले, डिक्सन टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड, हैवेल्स इंडिया लिमिटेड, एलेंटेक इंडिया टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और मिकीफोन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के लिए 280 आईटीआई युवक-युवतियों को, हल्दीराम स्नैक्स फ़ूड प्राइवेट लिमिटेड के लिए 50, अग्रणी कृषि समूहों में दयाल फर्टिलाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड के लिए 40 कृषि स्नातकों, 25 फ़ील्ड ऑफिसर, 10 कम्यूटर ऑपरेटर, 15 बीटेक इंजीनियर पोस्ट के लिए, 50 वेलडर प्रीत ग्रुप्स के लिए, 20 सुपरवाइजर, सुरक्षा गार्ड पद पर 50 लोगों सहित अन्य पदों के लिए युवाओं का चयन किया गया। मेले में ग्रेविटी ग्रुप के एमडी जीएस खान, डॉ. प्रीति राजपूत, कर्नल नसीर हुसैन, मजहर अली, संतोष पाण्डेय, प्रतीक सिंह, साजिद शाह ने प्रतिभागियों का चयन विभिन्न पदों के लिए किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन