
बिलग्राम, हरदोई । एक माह तक रमजान के दौरान रोजेदारों ने जो रोज़े रखे, वह बीते दिन ईद मुबारक त्योहार के मौके पर लोगों ने ईदगाह पहुंचकर नमाज़ अदा कर पूरे किये, जिसके साथ एक दूसरे को पर्व विशेष के मौके पर गले मिलकर मुबारकबाद देने का सिलसिला चलता रहा। नगर स्थित ईदगाह पर 8 बजकर 30 मिनट व जामा मस्जिद ऊपरकोट पर 8 बजे सुबह इदुलफित्र की नमाज़ अदा करने के लिए बड़ी संख्या में बच्चों युवा व बुजुर्गो ने पर्व विशेष के अवसर पर नमाज अदा कर लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी। अवसर पर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा मौके पर पहुँचकर लोगों को मुबारकबाद देने का सिलसिला चलता रहा। ईदगाह के बाहर लगे मेले में बच्चों ने विभिन्न प्रकार की दुकानों पर जमकर खरीदारी करते नजर आए।
जिसके बाद लोगों ने अपने शुभचिन्तकों के घरों पर पहुँचकर एक दूसरे को मुबारकबाद देने का सिलसिला चलता रहा।नगर में जिन जगहों पर इदुलफित्र की नमाज़ अदा की गई उनमें ईदगाह, जामा मस्जिद ऊपरकोट, खानकाहे सुगरविया कादिरी मस्जिद मैदानपुरा, बड़ी मस्जिद सुल्हाड़ा,अता मियां मस्जिद कासुपेट स्थिति मस्जिदें शामिल हैं। इस दौरान पर्व विशेष के मौके पर पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद दिखी। एसडीएम व सीओ के निर्देश पर सभी स्थानों पर पुलिस बल के जवान सतर्क रहकर उपस्थित रहे।