
सवायजपुर, हरदोई। इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रही एक 17 वर्षीय छात्रा की सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र में भैलामऊ के पास ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर में मौत हो गई, जबकि छात्रा के चाचा की भी हालत गंभीर बताई गई है।
सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के भैलामऊ गांव निवासी प्रभूप्रकाश की 17 वर्षीय पुत्री अंजलि शनिवार दोपहर को अपने चाचा स्वतंत्र अग्निहोत्री के साथ पांडेपुर गांव स्थित परीक्षा केंद्र पर इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रही थी। बाइक से दोनों जैसे ही गांव के बाहर मुख्य मार्ग पर पहुंचे तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों लहुलुहान होकर सड़क पर गिर गये।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस आनन-फानन में छात्रा और उसके चाचा को सीएचसी सवायजपुर लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने अंजलि को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके चाचा को गंभीर हालत होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी होने पर पहुंची सवायजपुर कोतवाली पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतक छात्रा के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।