
- अन्य योजनाओं में पात्रों को दिया गया लाभ
बिलग्राम, हरदोई । सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के सफल आठ वर्ष पूर्ण होने पर विधायक ने एसडीएम की उपस्थिति में दिव्यांगजनों को ट्राईसाईकिल वितरण कर गौ पूजन भी किया साथ ही अन्य योजनाओं में भी पात्रों को लाभ दिया गया। सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन के आठ वर्ष पर त्रिदिवसीय आयोजन के दूसरे दिन बुधवार को बिलग्राम-मल्लावां विधानसभा क्षेत्र के दुलारे प्रसाद गेस्ट हाउस साण्डी रोड बिलग्राम में अतिथि क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशू द्वारा सेवा योजना एव श्रम विभाग द्वारा रोजगार मेले का शुभारंभ किया जिसमें दो कम्पनी ब्राइट फ्यूजर एवं शिव शक्ति एग्रो द्वारा 18 से अधिक हाई स्कूल पास युवकों का पंजीकरण कराया गया।
विधायक द्वारा दिव्यांगजन को ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त बैंक, नगर विकास, कृषि, पशुपालन आयुष चिकित्सा, विद्युत विभाग द्वारा पीपीटी के माध्यम से आठ वर्षों की उपलब्धियों व अपने -अपने विभागों के बारे में प्रदर्शन किया गया। एसडीएम पूनम भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दिवस की भाँति विभिन्न विभाग राजस्व, शिक्षा, स्वास्य, महिला एवं बाल विकास व पुष्टाहार, नगर विकास, कृषि, पशुपालन, पुलिस, पूर्ति, आयुष, विद्युत, श्रम विभाग द्वारा स्टाल लगाकर आए हुए लोगों को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया।
आयोजन में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ दवा वितरण भी की गई। इसके बाद विधायक ने एसडीएम के साथ कान्हा गौशाला बिलग्राम में पहुंचकर गौ पूजन कर गोवंशों को फलाहार भी कराया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से एसडीएम बिलग्राम पूनम भास्कर, तहसीलदार अमित यादव, नायब तहसीलदार मुकेश कुमार चौधरी, देशराज भारती, यशवन्त सिंह, बीईसी संतोष सिंह, ईओ माधौगंज राजेश राणा, एसडीओ विद्युत अनिल रावत, डॉ० जूली माथुर, पूर्ति निरीक्षक राजू बिंद्रा आदि उपस्थित रहे।