हरदोई: सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस व प्रशासन सख्त, डीएम-एसपी ने दिए कड़े निर्देश

  • जिले में सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाओं में हुई मृत्यु का मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

हरदोई । जिले में प्रदेश की सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाओं में हुई मृत्यु का मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है और उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीएम-एसपी सहित परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी कड़े निर्देश दिए हैं इसके बाद डीएम एमपी सिंह, एसपी नीरज कुमार जादौन, एआरटीओ संजीव कुमार सिंह सहित सभी अधिकारी अलर्ट सख्ती कर यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

डीएम लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत दे रहे हैं तो वहीं एसपी व एआरटीओ ओवरलोड वाहन, बिना हेलमेट दो पहिया व बिना सीट बेड लगाए चार पहिया वाहनों को न चलने पर भारी मात्रा में चालान कर रहे हैं। डीएम ने सड़क सुरक्षा पर कहा कि सभी यातायात नियमों का पालन अवश्य करे। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें व चारपहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट भी लगाएं। कहा कि वाहन गति को नियंत्रित रखें तथा वाहन की नियमित देखभाल करें, जैसे कि टायर की जांच, ब्रेक की जांच, आदि। वाहन चलाते समय सावधानी रखना आवश्यक है।

यातायात की जानकारी रखें और यातायात की स्थिति के अनुसार वाहन चलाएं। जिलाधिकारी ने वाहन की सुरक्षा जांच करने और वाहन को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक उपाय करने को कहा उन्होंने आमजनमानस से आपातकालीन सेवाओं की जानकारी रखने जैसे पुलिस, एम्बुलेंस, आदि साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति स्वयं जागरूक बनने और अन्य लोगों को भी नियमों को बताने और जागरूक करने को कहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में हेलमेट आदि को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक