
- एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
सण्डीला, हरदोई । सण्डीला और बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने तांडव मचाया है। सण्डीला क्षेत्र के थानगांव में दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। इसी दौरान जब एक घर में मां-बेटी ने बदमाशों की आहट पाकर शोर मचाया, तो उन पर जानलेवा हमला किया गया। हमले में घायल मां को लखनऊ ट्रामा सेंटर, जबकि बेटी को Enjoy ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
इसके बाद बदमाश बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के गोबरहा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने दो और घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गुरुवार को एसपी नीरज कुमार जादौन घटनास्थल पर पहुंचे और फील्ड यूनिट के साथ जांच आरंभ की।
पुलिस ने पीड़ित परिवारों और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली और दोनों मामलों की गहन जांच में जुट गई है। बदमाशों के आतंक से ग्रामीणों में भय व्याप्त है घटनास्थल से थोड़ी दूर पर पुलिस पिकेट भी है।