हरदोई: पार्टी की वैचारिक और संगठनात्मक जड़ें जुड़ी हैं भारतीय जनसंघ से- भाजपा जिलाध्यक्ष

[ भाजपा के स्थापना दिवस पर पत्रकारों से वार्ता करते जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी ]

हरदोई । भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को अपना 45वा स्थापना दिवस मनाते हुए जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ जिला कार्यालय पर झंडारोहण कर लाखों कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं देकर संस्थापक नेताओं को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने पार्टी के इतिहास और उसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ बनाने की दिशा में जनसहभागिता की प्रतिबद्धता दोहराई। स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय पर भण्डारे का आयोजन हुआ।

पत्रकारों से वार्ता में जिलाध्यक्ष ने कहा कि 6 अप्रैल 1980 को दिल्ली के कोटला मैदान पार्टी की नींव रखी गई थी, जहां अटल बिहारी वाजपेयी को पार्टी का पहला अध्यक्ष चुना गया था। पार्टी की वैचारिक और संगठनात्मक जड़ें भारतीय जनसंघ से जुड़ी हैं, जिसे 1951 में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने स्थापित किया था। भारतीय जनसंघ कांग्रेस के प्रभुत्व के खिलाफ एक वैकल्पिक राजनीतिक शक्ति के रूप में उभरा था और यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ मिलकर काम करता था।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि 45 वें वर्ष में भाजपा ने जो उपलब्धियां हासिल की है, वह अनुकरणीय है। 1984 के लोकसभा चुनावों में भाजपा में भाजपा ने दो सीटों से शुरुआत की और आज भाजपा और एनडीए गठबंधन की केंद्र में तीसरी बार सरकार बनी है। इसके साथ ही 19 राज्यों में भाजपा और उसकी सहयोगियों की सरकारें जन सेवा में लगी हुई है।

अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह, जिला महामंत्री अनुराग मिश्रा, ओम वर्मा, सत्येंद्र राजपूत, जिला मंत्री अविनाश पांडे, नीतू चंद्रा, जिला मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक, प्रचार मंत्री संदीप अवस्थी, कार्यालय मंत्री अतुल सिंह, सह मीडिया प्रभारी परेश लोहिया, सत्यम शुक्ला, आईटी प्रमुख सौरभ सिंह, सोशल मीडिया प्रमुख प्रद्युम्न मिश्रा, मुकुल सिंह आशा आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन