हरदोई: प्रदेश का हुआ चहुमुखी विकास व बेहतर हुई कानून व्यवस्था- प्रभारी मंत्री

  • पीडब्ल्यूडी की 230 करोड़ की 65 परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास
  • सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन नीतियों के आठ वर्ष पूर्ण होने पर हुए कार्यक्रम

हरदोई । उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की नीतियों के आठ वर्ष पूर्ण होने पर हुए कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार में देश व प्रदेश का जहां चहुमुखी विकास हुआ वहीं प्रदेश की कानून व्यवस्था व किसानों की आर्थिक स्थिति भी बेहतर हुई और उद्योगों के अनुकूल माहौल बना है।

कहा कि एक्सप्रेस वे में प्रदेश पूरे देश में नम्बर एक है तथा एयरपोर्ट की संख्या के में भी प्रदेश नम्बर एक बन गया है। विकास के प्रत्येक मानक पर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है और जीरो पावर्टी कार्यक्रम द्वारा सरकार अत्यधिक गरीब परिवारों को गरीबी से बाहर लाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा प्रदेश व जिले में संरचनात्मक विकास हुआ है वहीं कौशल विकास पर लगातार जोर दिया जा रहा है।

इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन कर मंत्री श्री अरुण ने रसखान प्रेक्षागृह परिसर में विभागों की प्रदर्शनी में स्टालों का अवलोकन किया तथा 10 दिव्यांग जनों को ट्राई साईकिल भेंट की। प्रेक्षागृह द्वार के पास बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बनाई गयी रंगोली देख रंगोली की सराहना की। दीप प्रज्ज्वलित कर मंत्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ कर सरस्वती वंदना व सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गए। उन्होंने योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व टूल किट भी वितरित किये। भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने कहा प्रदेश व जिले में तेजी से विकास हुआ तो वहीं लोगों में खुशहाली आई है। कार्यक्रम में उत्कर्ष के आठ वर्ष नामक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। विवेकानन्द सभागार मे मंत्री ने पत्रकारों से वार्ता कर आठ वर्ष की उपलब्धियों को बताया।

डीएम एमपी सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त कर कहा कि जिले में संरचनात्मक विकास से लोगों के जीवन में बदलाव आया है। अवसर पर एसपी नीरज कुमार जादौन, सीडीओ सौम्या गुरूरानी, एडीएम प्रियंका सिंह व प्रफुल्ल त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी, नपा अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर व अन्य जन प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे। डीएम, एसपी व सीडीओ ने कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में नव नियुक्त आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर पीएम आवास योजना लाभार्थियों को मकान की चाभी सौंपी तथा प्रगतिशील किसानों सम्मान, पीएम स्वनिधि योजना लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र व डमी चेक दिए।

पीडब्ल्यूडी की 230 करोड़ की 65 परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास –

पीडब्ल्यूडी एक्सईएन राजकुमार मौर्य ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री श्री अरुण ने विभाग के दो डिवीजन पीडी व सीडी-टू की 230 करोड़ रूपयें की 65 परियोजनाओं में विधानसभा क्षेत्र हरदोई, बिलग्राम-मल्लावां, सण्डीला, बालामऊ, गोपामऊ व सांडी की पुल, पुलियो व सड़कों का शिलान्यास व लोकापर्ण किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन