
हरदोई । पचदेवरा थाना क्षेत्र के अनंगपुर में एक 5 वर्षीय बच्ची का शव गांव के बीचो-बीच तालाब से बरामद हुआ है। बच्ची एक सप्ताह पूर्व घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गई थी। घटनास्थल पर एसपी नीरज कुमार जादौन भी पहुंचे थे और बच्ची की सकुशल बरामदगी के निर्देश दिए थे। शव बरामद होने की सूचना पर सीओ अनुज मिश्रा सहित कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ज्ञात हो कि पचदेवरा थाना क्षेत्र के अनंगपुर गांव निवासी भानू सिंह की 5 वर्षीय पुत्री तान्या बीती 7 मार्च की शाम को घर के बाहर खेल रही थी। खेलते समय वह अचानक लापता हो गई, जिसके बाद परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद तान्या के पिता भानू सिंह ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
अगले दिन पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन एवं सीओ अनुज मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से वार्ता की। एसपी और सीओ ने स्थानीय पुलिस के साथ गांव के आसपास बच्ची को खोजा, लेकिन कुछ पता नहीं चला। एसपी ने स्थानीय पुलिस को बच्ची की सकुशल बरामदगी के निर्देश दिए थे।

गुरुवार शाम करीब 4 बजे गांव के बीचो-बीच स्थित एक छोटे तालाब में बच्ची का शव मिला। जानकारी होने के बाद सीओ के अलावा पाली, पचदेवरा सहित कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से बच्ची के परिजनों सहित पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, गांव में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अब्दुल जब्बार खां ने बताया कि कई एंगल से मामले की जांच की जा रही है।