हरदोई: बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की बाइक व सामान बरामद

शाहाबाद, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के बरौनिया गांव में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। बुधवार को पुलिस ने गांव के ही दो युवकों को चोरी किए गए सामान व बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली के बरौनिया गांव निवासी देशराज ने मंगलवार को कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि वह अपने परिवार के साथ सोनीपत हरियाणा में रहकर मजदूरी करता है।

गांव स्थित मकान में ताला पड़ा था। 30 मार्च को फोन द्वारा उसे सूचना मिली कि उसके मकान का ताला टूटा है। सूचना मिलने पर तत्काल वह गांव आया और देखा कि उसकी बरामदे में खड़ी बाइक और बक्शे में रखे कपड़े व जेवर किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिए।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में छानबीन शुरू कर दी। बुधवार को प्रकाश में आए धर्मेन्द्र कुमार व शिवम निवासी ग्राम बरौनिया कोतवाली शाहाबाद हरदोई को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से चोरी किए गए जेवर, कपड़े व बाइक बरामद की गई है। सीओ शाहाबाद अनुज मिश्र ने बताया कि उपरोक्त दोनों युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। मामले में वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन