हरदोई : विश्व वानिकी दिवस पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित

हरदोई । राजकीय महाविद्यालय पिहानी में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनुराग आर्य द्वारा विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर गोष्ठी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन छात्रों में पर्यावरण संरक्षण और वनों के महत्व को बढ़ावा देने के लिए किया गया।

जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. कौशलेंद्र विक्रम सिंह, डॉ. दयाल शरण और डॉ. लक्ष्मी नारायण ने पर्यावरण संरक्षण पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए और विद्यार्थियों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया।

पर्यावरण संरक्षण विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार: अनुपमा, द्वितीय फिजा बी मंसूरी, तृतीय सचिन कुमार व सांत्वना पुरस्कार रिंकी यादव, निशा कुशवाहा को प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथियों ने विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनकी रचनात्मकता की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों से पर्यावरण संरक्षण को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनुराग आर्य की विशेष सराहना की गई। प्रतियोगिता में छात्रों की उत्साहजनक भागीदारी ने यह सिद्ध किया कि युवा पीढ़ी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक है और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए तैयार है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन