पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेकर मनाया गया हरेला पर्व

आरएसएस कार्यकर्ताओ ने शाखा स्तर पर किया गया पौधरोपण, प्रकृति के संरक्षण-संवर्धन के लिए हों संकल्पित: डॉ. रेड्डी

भास्कर समाचार सेवा

हरिद्वार। उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बड़े ही उत्साह पूर्वक पौधारोपण कर मनाया। हरिद्वार नगर की ओर से समस्त शाखा स्थानों के माध्यम से पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का विधिवत आयोजन दक्षदीप कनखल शमशान घाट के सामने किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी रामप्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय के निर्देशक डॉ प्रवीण रेडी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं का साधुवाद देते हुए कहा कि संघ की ओर से लगातार किए जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम से समाज भी जागरूक हो रहा है। उन्होने कहा कि वास्तव में समाज ही प्रकृति का संरक्षण कर सकता है। यदि समाज एकजुट होकर प्रकृति के संरक्षण संवर्धन के लिए संकल्पित हो जाए तो प्रशासन की भी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। जिला प्रचारक अमित कुमार ने कहा कि आज जितनी तेजी से जंगल नष्ट हो रहे हैं। हमें उससे 100 गुना अधिक तेजी से नए पौधारोपण करने चाहिए। आरएसएस के नगर संघचालक डॉ यतेंद्र नागयन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि वर्षा ऋतु में प्रतिवर्ष वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम चलाता है। इस अवसर पर प्रांत सद्भाव प्रमुख रमेश उपाध्याय, जिला व्यवस्था प्रमुख अनिल गुप्ता, नगर प्रचारक रमेश मुखर्जी, सह नगर कार्यवाह डॉ अनुराग,कार्यक्रम व्यवस्थापक व मंडल कार्यवाह राजेश अग्निहोत्री, विभाग सोशल मीडिया प्रमुख सौरव सारस्वत, अंकुर,अर्पित, मनोज आदि ने भी पौधरोपण किया। इसके अतिरिक्त मध्य हरिद्वार मंडल की ओर से कार्यवाह बलदेव रावत के साथ सह मण्डल कार्यवाह अमित त्यागी, कुलदीप, राजकुमार, देवीशरण, अनुपम ने सिंहद्वार के पास तथा ऋषिकुल में नगर प्रचार प्रमुख अमित शर्मा, अमित श्रीवास्तव, राहुल चौरसिया, हर्षित त्रिपाठी, धर्मेंद्र, अनिल भारतीय आदि में पौधरोपण किया। मायापुर मंडल में कार्यवाह मनीष सैनी, सह कार्यवाह विशाल गोस्वामी, करुणेश सैनी,दीपक भारती, संजीव दत्ता आदि ने रोडिबेलवाला, ज्वालापुर मंडल में मंडल कार्यवाह विकास जैन, सह कार्यवाह अनिल प्रजापति, संजय शर्मा, रितिक, शुभम आदि में गुघाल मन्दिर पर, सप्तऋषि मण्डल में अभिषेक जमदग्नि, विकास, उमेश आदि ने दूधिया वन आदि क्षेत्र में पौधरोपण किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन