हरिद्दार: रेलवे स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते संस्था के प्रतिनिधि

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

हरिद्वार। रेलयात्रियों की मांगों को लेकर पूर्वांचल उत्थान संस्था ने रेलमंत्री को ज्ञापन भेजकर नार्थ ईस्ट के लिए सीधी रेल सेवा बहाल करने की मांग की है। सोमवार को संस्था के प्रतिनिधि मंडल ने रेलवे स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से रेल मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।

इस मौके पर सीए आशुतोष पांडेय ने कहा कि हरिद्वार से नार्थ ईस्ट के लिए सीधी रेल सेवा नहीं होने के चलते रेलयात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रेल यात्रियों को दिल्ली मुरादाबाद और पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से ट्रेन बदलनी पड़ती है। ऐसे में पूर्वांचल उत्थान संस्था ने पूर्वोत्तर राज्यों में आने जाने वाले रेल यात्रियों की सुविधा के लिए नार्थ ईस्ट के लिए सीधी रेल सेवा बहाल करने की मांग की है। उन्होंने कि देहरादून ऋषिकेश से वाया हरिद्वार मुरादाबाद के बीच डेमू, मेमू ट्रेन का संचालन समय की मांग है।

वरिष्ठ समाजसेवी विभाष मिश्रा ने कहा कि देहरादून से हावड़ा के लिए चलने वाली उपासना सुपर फास्ट एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में दो दिन पटना से वाया लखीसराय भागलपुर से किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यात्रा सीजन में इस ट्रेन में कभी सीट नहीं मिलती है। संतोष कुमार ने कहा कि जनता एक्सप्रेस को बनारस से आगे बलिया, छपरा, मुज्जफरपुर होते हुए समस्तीपुर तक संचालन किया जाए। ताकि रेलयात्रियों को सुविधा हो। पूर्वांचल उत्थान संस्था के प्रतिनिधि मंडल में सीए आशुतोष पांडेय, विभाष मिश्रा, संतोष यादव, संतोष कुमार व विकास कुमार झा शामिल रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”