दैनिक भास्कर समाचार सेवा
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी की 11 मोटर साईकिल समेत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। नगर कोतवाली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बाईक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और इसमें संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। चेकिंग के दौरान रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने मुखबिर की सूचना पर शिवम निवासी ग्राम दुर्गागढ़ एवं मोहित निवासी ग्राम शिवगढ़ को बिना नंबर प्लेट लगी बाईक के साथ पकड़ लिया।
एसपी सिटी ने बताया कि बरामद बाइक एक माह पूर्व चोरी की गई थी और आरोपी रंग बदलकर उसे बेचने की फिराक में थे। आरोपियों ने बताया कि पिछले दो तीन माह में हरिद्वार एवं पौड़ी गढ़वाल से कई मोटर साईकिल चोरी की हैं। जिन्हें चमगादड टापू एवं गुज्जरबस्ती हरियाणा टापू की झाडियों में छिपा रखा गया है।
बरामद 5 मोटरसाइकिलो के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस टीम में नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत, एसएसआई अनिल चौहान, रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी एसआई अंशुल अग्रवाल, कांस्टेबल मुकेश चौहान, सतीश नौटियाल, अनिल कंडारी, मंजीत राणा, दीपक डबराल, सुरेन्द्र तोमर व रविन्द्र धस्माना शामिल रहे।