हरिद्वार : सात महिलाओं समेत 12 जेबकतरे पकड़े

हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने यात्री सीजन में भीड़भाड़ का फायदा उठाकर जेबतराशी व टप्पेबाजी के इरादे से आए 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में सात महिलाएं भी शामिल हैं। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि चारधाम यात्रा सीजन एवं स्नान पर्वों के दृष्टिगत पुलिस टीमों का गठन कर संदिग्ध व्यक्तियों व जेबकतरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत पुलिस टीमों ने विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाते हुए रोडवेज बस स्टैंड, हरकी पैड़ी क्षेत्र में कांगड़ा पुल के नीचे गुरूनानक लंगर के पास से 7 महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी दिल्ली व हरियाणा के रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे से ब्लेड व कटर आदि बरामद हुए हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि सभी जेबतराशी व टप्पेबाजी के इरादे से हरिद्वार आए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना