हरिद्वार : युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है अग्निपथ योजना- कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

हरिद्वार। कांग्रेस पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए केंद्र सरकार से इसे वापस लेने की मांग की है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरूण बालियान ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से घोषित की गई अग्निपथ योजना का पूरे देश में युवा विरोध कर रहे हैं।

पत्रकारों से वार्ता करते यूथ कांग्रेस प्रवक्ता वरूण बालियान

यूथ कांग्रेस विरोध कर रहे युवाओं के साथ हैं। उन्होंने युवाओं से हिंसा नहीं करने और गांधीवादी तरीके से आंदोलन करने की अपील करते हुए कहा कि इस योजना से साफ हो गया है कि केंद्र सरकार प्रत्येक क्षेत्र में निजीकरण लागू करना चाहती है। लेकिन सेना का निजीकरण करना दुर्भाग्यपूर्ण है। फौज में जाने वाले युवा की सोच होती है कि देश की सेवा करने के साथ स्थायी रोजगार मिलेगा और पूरा जीवन परिवार को कोई दिक्क्त नहीं होगी।

अग्निपथ योजना से फौज में जाने की तैयारी कर रहे युवा अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। सरकार को इस योजना को तत्काल वापस लेना चाहिए। सुनील कुमार व पूर्व पार्षद अमन गर्ग ने कहा कि कॉर्पोरेट की मिलीभगत से तैयार की गई योजना युवाओं का मनोबल तोड़ने का काम कर रही है।

यदि सरकार ने तत्काल योजना को वापस नहीं लिया तो कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। पार्षद राजीव भार्गव व पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता युवाओं के साथ हैं। लेकिन युवाओं को हिंसा के बजाए शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध करना चाहिए।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन

हरिद्वार। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने का विरोध करते हुए महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में ईडी पर केंद्र सरकार के इशारे पर राहुल गांधी को बार-बार पूछताछ के लिए बुलाकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री व प्रदेश महासचिव डा. संजय पालीवाल ने कहा कि देश में हिटलरशाही चल रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर झूठे आरोप लगाकर देश को गुमराह किया जा रहा है। जिसे कांग्रेस कार्यकर्ता सहन नहीं करेंगे। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर इतनी बर्बरता कभी भारत के इतिहास में देखने को नहीं मिलती। महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष विमला पांडे व वरिष्ठ नेता ओपी चौहान ने कहा कि पूर्व की सरकारें विपक्ष को इज्जत देती थी। परंतु वर्तमान सरकार विपक्ष पर जुल्म ढाने का कार्य कर रही है।

पूर्व राज्य मंत्री फुरकान अली, प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर, अशोक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार के जुल्म का डटकर मुकाबला करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में यशवंत सैनी, शुभम अग्रवाल, शैलेंद्र सिंह, गुलबीर सिंह, रविश भटीजा, पार्षद तहसीन अंसारी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”