हरिद्वार: चंद्राचार्य चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन

हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी ने चंद्राचार्य चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। पूर्व राज्य मंत्री डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि आरएसएस से आशीर्वाद प्राप्त पूर्व दर्जा धारी राज्य मंत्री जो कि 3 बार दर्जा धारी मंत्री रहे उस के दबाव में उनके पुत्रों ने जमकर अकूत संपत्ति अर्जित की। रेसोर्ट्स में 22 दिन पूर्व नौकरी करने गई बालिका को 5 दिन पूर्व मारकर गंगा में डाल दिया।

हम सब कांग्रेस जन इन सब को फांसी देने की मांग करते हैं। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड में महिलाओं को इस्तेमाल करना भाजपा का प्रचलन हो गया है। महिला जिलाध्यक्ष विमला पांडे व पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि यह सत्ताधारी लोग शासन प्रशासन पर दबाव बनाकर सबूतों को नष्ट करने का कार्य कर रहे हैं।

पूर्व राज्य मंत्री नईम कुरैशी, प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर, पार्षद उदयवीर चौहान ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले ही बेटियों का सरेआम शोषण कर रहे हैं। कार्यक्रम में चौधरी बलजीत सिंह, हाजी रफी खान, बीएस तेजियान, कैलाश प्रधान, दिनेश पुंडीर, जितेंद्र सिंह, शुभम जोशी, तहसीन अंसारी आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”