हरिद्वार: सड़क निर्माण को लेकर प्रदर्शन

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

हरिद्वार। सुभाष नगर की मुख्य सड़क आरसीसी बनाए जाने व सड़क निर्माण से पूर्व सीवर व पेयजल लाईन व्यवस्था को दुरूस्त किए जाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों, व्यापारियों ने कांग्रेस नेत्री किरण सिंह नेतृत्व में स्थानीय विधायक आदेश चौहान के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतला फूंका।

मांग पूरी न हुई तो तेज किया जाएगा आंदोलन

इस दौरान किरण सिंह ने कहा कि व्यापारी और स्थानीय लोग सुभाष नगर की मुख्य सड़क आरसीसी से कराए जाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन विधायक हठधर्मिता दिखाते हुए इंटरलॉकिंग सड़क बनवा रहे हैं। किरण सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण से पूर्व सीवर व पेयजल लाईन को दुरूस्त किया जाए। साथ ही आरसीसी सड़क का निर्माण किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि मांगे नहीं मानी गयी तो लगातार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव वर्मा व जीतू चौधरी ने कहा कि सड़क का निर्माण नियमों के तहत किया जाना चाहिए। स्थानीय विधायक को जनता के हितों में अपना सहयोग देना चाहिए। सड़क निर्माण से पूर्व सीवर व पानी की लाईनें दुरूस्त की जाएं। सुभाषनगर क्षेत्र में पानी की निकासी की समस्या काफी अर्से से बनी हुई है। सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्रदर्शन व पुतला फूंकने वालों में कैलाश प्रधान, हेमराज सैनी, खेमपाल कुशवाहा, अंकित चौधरी, विकास सैनी, सुरेश, रोहित चौहान, बलजोर, भूपेंद्र बिष्ट, अमित सिंह, सुमित सैनी, गौरव, संतोष रावत, भूपेंद्र बिष्ट, राजपाल, मंजू, विकास सैनी आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”