हरिद्वार : गंगा संरक्षण समिति की बैठक लेते डीएम

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

हरिद्वार। जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक में गंगा घाटों एवं नालों पर हुए अतिक्रमण पर विचार-विमर्श हुआ। जिस पर जिलधिकारी ने कहा कि जहां-जहां पर भी अतिक्रमण है, वह हटाया जाए, इसे किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 21 जून से अतिक्रमण के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाएगा। गंगा घाटों पर सामान आदि बेचने के लिए अनावश्यक प्रवेश करने वाले लोगों पर रोक लगाने के लिए पीआरडी के जवान तैनात किए जाएंगे ताकि ऐसे लोगों का प्रवेश न हो सके।

गंगा घाटों व नालों पर हुए अतिक्रमण को हटाया जाएगा

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने बारिश की संभावनाओं को देखते हुए अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए बी-प्लान भी तैयार रखने के निर्देश दिए।

बैठक में उप वन संरक्षक दीपक सिंह ने नमामि गंगे परियोजना के तहत जनपद हरिद्वार में पांच लाख पौधे लगाने की योजना के संबंध में जानकारी दी। बैठक में विभिन्न गंगा घाटों में स्थापित लगभग 150 चेंजिंग रूम की साफ-सफाई के मामले पर चर्चा हुई।

जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य नगर आयुक्त एवं गंगा सभा के पदाधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। नालों की सफाई के संबंध में एमएनए ने बताया कि 70 प्रतिशत नालों की सफाई हो चुकी है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्यारे लाल शाह, एमएनए दयानन्द सरस्वती, अध्यक्ष श्रीगंगा सभा प्रदीप झा।

महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश भारद्वाज, कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, परियोजना प्रबंधक जल निगम आरके जैन, अधिशासी अभियंता सिंचाई मंजू, एसीएमओ पंकज जैन, जिला गंगा संरक्षण समिति से जुड़े स्वयंसेवी संगठन, वन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”