दैनिक भास्कर समाचार सेवा
हरिद्वार। कासा ग्रीन कंपनी की लापरवाही के चलते शहर में कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था चरमरा गई है। मौहल्लों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। सफाई व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरुद्ध भाटी के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर कूड़ा निस्तारण व्यवस्था में सुधार व कासा ग्रीन कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
उत्तरी हरिद्वार में नहीं हो रहा डोर टू डोर कलेक्शन व कूड़ा निस्तारण
मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 01 से वार्ड नं. 10 तक कूड़ा डोर टू डोर कलेक्शन व कूड़ा निस्तारण का कार्य कासा ग्रीन कंपनी को दिया गया है। विगत दो सप्ताह से कासा ग्रीन कंपनी द्वारा ना तो गली-मौहल्लों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है और ना ही सड़कों पर पड़े कूड़े को ही हटाया जा रहा है। चारधाम यात्रा व यात्रा सीजन के चलते हरिद्वार शहर विशेष कर उत्तरी हरिद्वार में तीर्थयात्रियों का जन सैलाब उमड़ा हुआ है, जिस कारण भीमगोड़ा, खड़खड़ी व भूपतवाला में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।
पार्षद विनित जौली ने कहा कि जिस प्रकार नगर निगम में नालों की सफाई के लिए नाला गैंग बनाया गया है। उसी प्रकार यात्रा सीजन व सावन मेले के दृष्टिगत आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए आउट सोर्सिंग पर सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जानी चाहिए। साथ ही रात्रि में कूड़ा वाहनों की संख्या बढ़ाकर कूड़ा कलेक्शन का कार्य होना चाहिए। मुख्य नगर आयुक्त ने तुरंत कासा ग्रीन कंपनी के अधिकारियों को बुलावाकर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।