हरिद्वार : कूड़ा कलेक्शन करने वाली कंपनी ने काम किया बंद

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

हरिद्वार। वार्डों से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंपनियों ने पिछले करीब चार महीने से भुगतान न होने से मंगलवार से काम बंद कर दिया। कूड़ा न उठने से शहर में जगह-जगह कूड़े के अंबार लग गए। दुर्गंध से लोगों का बुरा हाल हो गया। भुगतान न होने तक काम बंद रखने की चेतावनी दी गई है। जबकि कूड़ा निस्तारण करने वाली आयुषि हाईजनिक कंपनी ने भी भुगतान न होने से 27 जनवरी से काम बंद करने के लिए कह दिया है।

शहर में जगह-जगह लगने लगे कूड़े के अंबार, भुगतान को लेकर अधिकारियों से वार्ता की: अनिता

शहर से रोजाना 220 मीट्रिक टन तक कूड़ा उठता है। 60 वार्डों से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए कासा ग्रीन और केएल मदान कंपनी से नगर निगम ने अनुबंध कर रखा है। आधे वार्ड कासा ग्रीन और आधे केएल मदान के पास हैं। कासा ग्रीन को पिछले करीब चार महीने और पिछला मिलाकर करीब पौने तीन करोड़ का भुगतान नहीं हो पाया है। जबकि केएल मदान का करीब तीन महीने का करीब डेढ़ करोड़ रुपये का भुगतान निगम ने नहीं किया है।

23 जनवरी तक भुगतान न मिलने की स्थिति में कंपनी की तरफ से 24 से काम बंद करने की चेतावनी दी थी। लेकिन जब भुगतान नहीं हुआ तो कर्मचारियों ने मंगलवार से कूड़ा उठाने का काम ही नहीं किया। बीते चार माह से कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़ गए हैं। जबकि कूड़ा वाहनों से लेकर कंपनी के अन्य खर्च निकालने में दिक्कत खड़ी हो गई है। इस संबंध में मेयर अनिता शर्मा का कहना कि भुगतान को लेकर अधिकारियों से वार्ता की गई है। कंपनियों को जल्द भुगतान कराया जाएगा। सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर कर्मचारियों से बात की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं” महाकुंभ में बाबा ने राहगीर की कर दी कुटाई, वीडियो वायरल कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा