हरिद्वार : नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

हरिद्वार में रानीपुर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के आरोपित को चंद घंटों में गिरफ्तार करते हुए नाबालिग काे सकुशल बरामद कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक बीते रोज रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के दादूपुर गोविन्दपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपित समीर सिद्दिकी उम्र 21 वर्ष निवासी बहादराबाद पर अपनी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी को एक जनवरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए घटना के चंद घंटों बाद आज आरोपित समीर सिद्दिकी को सलेमपुर से गिरफ्तार करते हुए नाबालिग अपह्रता को सकुशल बरामद कर लिया।

आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उसकी सलेमपुर में सेटरिंग की दुकान है। सैटरिंग के काम से आरोपित ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर गया था, जहां अपहृता से जान पहचान होने पर वह नये साल में उसे बहला फुसलाकर कलियर ले गया। जहां पर उसने नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस ने नाबालिग बालिका का मेडिकल करवाकर आरोपित के विरुद्ध मुकदमें में धाराओं की बढ़ोतरी करते हुए उसका चालान कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें