हरिद्वार: मॉक ड्रिल में कोरोना से निपटने की तैयारी परखते विधायक

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

हरिद्वार। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार की मॉक ड्रिल में कोरोना प्रबंधन की दृष्टि से रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौक बाजार ज्वालापुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों के लिए बिस्तरों की उपलब्धता देखी। इसमें आइसोलेशन,ऑक्सीजन की उपलब्धता,बेड की संख्या,दवाइयों की उपलब्धता तथा स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती के विषय में विस्तृत चर्चा की।

कोरोना से जंग को सजगता से तैयार: चौहान

साथ ही दोनों स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध संसाधनों की एक बार ठीक से जांच परख कर लेने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यदि कोरोना के केस बढे तो उसके लिए हमें सजगता से पूरी तरह तैयार होना चाहिए। इस दौरान निरीक्षण में प्रमुख रूप से बहादराबाद ग्राम प्रधान नीरज चौहान, नगर निगम पार्षद प्रतिनिधि अंकुर मेहता, अभिनंदन गुप्ता, विनय श्रोत्रिय, संजय मेहता, अंकित मेहता, अंकुर पालीवाल, मयंक जैन, नवीन कुमार, अंकित गुप्ता, डॉ. अक्षय चौहान, डॉ.नमिता पुरी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं” महाकुंभ में बाबा ने राहगीर की कर दी कुटाई, वीडियो वायरल कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा