आशीर्वाद समारोह का किया गया आयोजन
भास्कर समाचार सेवा
हरिद्वार। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर में सोमवार को कक्षा द्वादश के छात्र-छात्राओं का आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हरिद्वार की तहसीलदार शालिनी मौर्य एवं प्रदेश अध्यक्ष भारतीय शिक्षा समिति डॉ. विजयपाल सिंह के दीप प्रज्ज्लन से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए शालिनी मौर्य ने कहा कि सभी छात्र अपने स्वर्णिम भविष्य के निर्माण के लिए इन बोर्ड परीक्षाओं के लिए पूरी लगन से तैयारी से करें और संघर्षों से कभी भी न डरें। कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती’ इस कविता के माध्यम से उन्होंने छात्र-छात्राओं को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए प्रेरित किया। भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विजयपाल सिंह ने कहा कि सभी छात्र छात्राओं को परीक्षा की तैयारी करते हुए अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। परीक्षाओं में समय प्रबंधन और कापी प्रबंधन का विशेष ध्यान रखें। प्रधानाचार्य अजय सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को योजनाबद्ध कठिन परिश्रम करके बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने का सुझाव दिया। अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं भूपेंद्र सिंह, शीला देवी, सुरुचि ध्यानी आदि ने भी छात्र-छात्राओं को परीक्षा उपयोगी जानकारी दी। छात्र छात्राओं ने अपने संस्मरण एवं अनुभव साझा करते हुए अपने विद्यालय के जीवन की घटनाओं का वर्णन किया। कक्षा एकादश के छात्रों ने अपने सीनियर छात्रों को शुभकामना संदेश देते हुए अनेक गीत और कविताएं प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम का संचालन शैल कसौधन एवं अंजली सैनी ने किया।