हरिद्वार : स्मैक सप्लाई करने आए एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने स्मैक सप्लाई करने आए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 13.54 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए फाउंड्री गेट से विष्णु लोक जाने वाले रास्ते पर जंगल के पास आरोपी मुशर्रफ निवासी ग्राम कासमपुर बोडाहेड़ी थाना पथरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से स्मैक बरामद की गयी।

पूछताछ में उसने बताया कि स्मैक विष्णुलोक में सप्लाई की जानी थी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी स्मैक बेचने के मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी के साथ उप निरीक्षक समीप पांडेय, कांस्टेबल पंकज देवली व जितेंद्र शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”