हरिद्वार। नगर निगम में शनिवार की देर रात चोरों ने नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त कार्यालय सहित पांच कार्यालयों के ताले तोड़ कर जमकर फाइलों को खंगाला, यही नहीं चोर अपने साथ नगर आयुक्त कार्यालय से एक एलईडी भी ले गए। रविवार सुबह चोरी की सूचना मिलते ही निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों व कर्मचारियों ने निगम कार्यालय पहुंचकर चोरी की घटना की सूचना नगर आयुक्त सहित पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी की घटना की जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज में फाइले खंगालता चोर
जानकारी के अनुसार शनिवार रविवार की रात्रि नगर निगम में एक अज्ञात चोर कार्यालय के पीछे वाली दीवार को फांद कर निगम प्रांगण में पहुंच गया, जहां चोर ने सबसे पहले नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के कार्यालय में पहुंच कर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर के तार निकालकर डीवीआर को बंद कर दिया उसके बाद चोर कर अनुभाग के ताले तोड़ कर कर अनुभाग में पहुंच गया जहां उसमें रखी अलमारियों के ताले तोड़कर जमकर फाइलों में खोजबीन की। उसके बाद चोर ने अधिष्ठान,लेखा अनुभाग व सहायक नगर आयुक्त कार्यालय के ताले तोड़ जमकर फाइलें खगाली।
नगर निगम के पांच कार्यालयों के टूटे ताले
चोरी की जानकारी रविवार सुबह लगभग 8 बजे जब कर्मचारियों को लगी तो कर्मचारियों सहित सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर, कर एवं राजस्व अधीक्षक राहुल कैंथोला, सुनीता सक्सेना,कर निरीक्षक लक्ष्मीकांत भट्ट, लेखा अनुभाग से राजीव शर्मा, कर अनुभाग से अखिलेश शर्मा, ललित अरोड़ा, अरुण इत्यादि कर्मचारी निगम पहुंच गए जहां उन्होंने पहुंचकर अपने-अपने कार्यालयों के ताले कार्यालय के अंदर रखी अलमारियों के भी ताले टूटे देखे। जिसकी जानकारी पुलिस व नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गहनता से छानबीन कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है ।