हरिद्वार पुलिस ने किया ट्रांसफार्मर चोरी का खुलासा

पुलिस की गिरफ्त में चोरी के आरोपी।

चार आरोपी गिरफ्तार, 150 किलो कॉपर व 95 हजार रूपए बरामद

भास्कर समाचार सेवा

हरिद्वार। बहादराबाद के रोहालकी किशनपुर में ट्रांसफार्मर खोलकर कोर, कॉपर, कॉयल, तेल आदि चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी अभी फरार है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने डेढ़ सौ किलो कॉपर कोर, 95 हजार रूपए, ट्रांसफार्मर खोलने के उपकरण, एक सेंट्रो कार व छोटा हाथी बरामद किया है। बहादराबाद थाना प्रभारी रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि विद्युत विभाग के बहादराबाद उपकेंद्र के अवर अभियंता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। घटना के खुलासे तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीमों ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नहर पटरी मार्ग पथरी पुल के समीप सैंट्रो कार में सवार सुशील, अजय उर्फ पप्पू, तेलूराम उर्फ तिलक निवासी नई टंकी के पास सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार व सचिन निवासी नाजिरपुरा थाना रामपुर मनिहारन सहारनपुर यूपी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से विद्युत ट्रांसफार्मर से चोरी की गयी कॉपर की कोर तथा कॉपर को बेचकर मिल 95 हजार रुपये नकद व ट्रांसफार्मर खोलने के उपकरण बरामद हुए। पूछताछ मे आरोपियों ने बताया कि वे अपने एक अन्य साथी वकील निवासी मवाना मौहम्मदपुर कैंट मेरठ यूपी के साथ मिलकर बिजली के ट्रांसफार्मर खोल कर कॉपर चोरी करने का काम करते है। रोहालकी किशनपुर में ट्रांसफार्मर में चोरी की घटना में भी वकील उनके साथ शामिल था। थानाध्यक्ष ने बताया कि अजय उर्फ पप्पू की निशानदेही पर चोरी का सामान ले जाने में प्रयुक्त किया गया छोटा हाथी भी नहरी पटरी स्थित सरकारी पार्किंग से बरामद कर लिया गया। फरार आरोपी वकील की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम थानाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान, एसआई गजेंद्र सिंह रावत, एसआई विजय प्रकाश, कांस्टेबल मुकेश नेगी, अमित भट्ट, दिनेश चौहान, बलवीर चौहान।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

13 − = 12
Powered by MathCaptcha