हरिद्वार: नगर निगम की बोर्ड बैठक में हंगामा कर रहे पार्षदों को रोकती पुलिस

हरिद्वार। नगर निगम की बोर्ड बैठक शुरू होते ही हंगामा हो गया। बैठक में हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने बमुश्किल पार्षदों को शांत कराया। वहीं, हंगामे के बाद बोर्ड बैठक स्थगित कर दी गई है। अब बैठक 24 दिसंबर को होगी। बता दें कि एक बार फिर विस्तारित नगर निगम बोर्ड की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। हंगामे के दौरान पार्षदों की ओर से संसद सत्र के चलने के दौरान बोर्ड की बैठक न होने की बात कही गई जिसका भाजपा पार्षदों ने समर्थन करते हुए जबरदस्त हंगामा किया गया।

हंगामे की भेंट चढ़ी नगर निगम की बोर्ड बैठक

बोर्ड की बैठक को स्थगित करते हुए 24 दिसंबर को पुन: बैठक बुलाने की बात नगर आयुक्त की ओर से कही गई। मंगलवार को नगर निगम की बोर्ड बैठक टाउनहॉल में दोपहर 12 बजे के बाद शुरू हुई। शुरुआत में ही भाजपा पार्षद विनीत जौली, ललित रावत सहित सभी धरने पर बैठ गए। विनीत जौली ने मेयर अनिता शर्मा से सवाल करते हुए कहा कि वह बताएं कि आखिर मेयर कौन है। उनके पति है या फिर वो। आरोप लगाते हुए कहा कि मेयर पति अशोक शर्मा बीते चार साल से निगम के कार्यों में हस्तक्षेप करते आ आ रहे हैं। 26 नवंबर की बोर्ड बैठक की प्रोसीडिंग में छेड़छाड़ की गई है।

भाजपा पार्षदों ने मेयर पति पर लगाया कार्यों में हस्तक्षेप का आरोप

पार्षद ललित रावत ने कहा कि चार साल से मेयर पति लगातार निगम के कार्यों में हस्तक्षेप करते आ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल गुड्डू, अनुज सिंह, हितेश चौधरी ने कहा कि उनके हस्तक्षेप के कारण ढाई साल बाद वार्डों में होने जा रहे निर्माण कार्य भी अटक गए। उन्होंने जमीन के प्रस्ताव में भी छेड़छाड़ की है। इधर, कांग्रेसी पार्षद राजीव भार्गव, उदयवीर चौहान, इसरार अहमद, रियाज अंसारी, जफर अब्बासी, कैलाश भट्ट मेयर अनिता शर्मा के समर्थन में आ गए। उन्होंने भाजपा नेताओं पर रिमोट से चलने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद सदन में खूब हो हल्ला हुआ।

जमकर हुई नोक-झोंक, बैठक स्थगित, अब 24 को होगी

दोनों दलों के पार्षदों के बीच नोंकझोंक और तू-तू, मैं-मैं होने लगी। हंगामे की सूचना मिलते ही मायापुर चौकी प्रभारी संतोष सेमवाल टीम के साथ पहुंचे। पार्षदों को बामुश्किल शांत किया। इसके बाद बैठक को संसद सत्र चलने की बात कहते हुए स्थगित कर दिया गया। जबकि कुछ पार्षद विस्तारित बैठक होने की बात कहते हुए स्थगित न करने की मांग पर अड़ गए। बोर्ड बैठक में सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद, मनजीत कौर , कर राजस्व अधीक्षक सुनीता सक्सेना, राहुल कैंथोला, कर निरीक्षक लक्ष्मीकांत भट्ट एवं भाजपा व कांग्रेस के पार्षद मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”