हरिद्वार, । राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2021 में होने वाले कुंभ मेले की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। महाकुंभ मेले में सभी श्रद्धालु रुड़की से होकर ही हरिद्वार पहुंचेंगे। ऐसे में जाम की समस्या से निपटने के लिए यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड की गंगनहर पटरी का चौड़ीकरण भी शुरू हो गया है। पटरी बनाने का कार्य पहली बार हो रहा है।
अभी तक कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों को पैदल चलने में काफी दिक्कतें आती थीं। नहर पटरी का चाैड़ीकरण होने से श्रद्धालुओं को काफी आराम हो जाएगा। इस दौरान भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने मंगलवार काे बताया कि उत्तराखंड और यूपी सरकार लगातार कुंभ की तैयारियों पर काम कर रही है। नहर पटरी का चाैड़ीकरण किया जा रहा है। नहर पटरी के चाैड़ीकरण के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी। प्रशासन इस मार्ग से हर वर्ष होने वाले कांवड़ मेले को भी निकाल सकता है।