हरिद्वार : जिला प्रशासन की ओर से चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, पुलिस बल तैनात

भास्कर समाचार सेवा

हरिद्वार। उत्तर प्रदेश से चलना शुरू हुआ बाबा का बुलडोजर मध्य प्रदेश और दिल्ली होते हुए अब उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंच गया है। चारधाम यात्रा सीजन शुरू होने पर बुधवार को हरिद्वार के अपर रोड पर जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। बाबा के बुलडोजर के नाम से विख्यात बुलडोजर का खौफ ही इतना रहा कि हरिद्वार के बाजार के व्यापारियों ने प्रशासन के साथ सहयोग कर स्वयं अपना अतिक्रमण हटाया और जिला प्रशासन का इस अभियान में सहयोग भी किया। अतिक्रमन अभियान को सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार और एसडीएम पूरण सिंह राणा की उपस्थिति में चलाया गया।

धर्मनगरी में सुनाई दी बाबा के बुलडोजर की गूंज

इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। एसडीएम पूरण सिंह राणा का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर पूरे जिले में जिला प्रशासन द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। आज अतिक्रमण हटाओ अभियान हरिद्वार के अपर रोड से शिवमूर्ति तक चलाया गया, जिसमें सभी व्यापारियों के द्वारा सहयोग से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। उन्होंने साफ कहा कि अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा और अगर कोई दुबारा अतिक्रमण करेगा तो उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी।

व्यापारी अतिक्रमण हटाओ अभियान में जिला प्रशासन का सहयोग कर रहे है। मगर व्यापारी यह भी कह रहे हैं कि बाजार में कही अतिक्रमण नहीं है। मगर रोड़ी बेलबाला में जहा हजारों दुकाने लगी है और वे टैक्स भी नहीं देते हैं और अतिक्रमण कर रखा है। उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही हो रही है। प्रशासन द्वारा बिना किसी नोटिस के आज कार्यवाही की जा रही है। केवल दो घंटे पूर्व मुनादी करवाई गई थी और बुलडोजर लाकर व्यापारियों को डराया जा रहा है। उसके बावजूद भी व्यापारी प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। इस

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें