हरिद्वार: व्यापारियों के साथ बैठक करते एसडीएम पूरण सिंह

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के निर्देशों के क्रम में एसडीएम पूरण सिंह राणा ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में हरकीपैड़ी के व्यापारियों के साथ अतिक्रमण हटाने के संबंध में एक आवश्यक बैठक की। बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष व व्यापारियों ने पुरोहित लॉज से गुरु के लंगर तक नाले के ऊपर जो अतिक्रमण है, उसे दो दिन में स्वयं हटाने का आश्वासन दिया।

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि आज रोड़ीबेलवाला से भी अतिक्रमण हटाया गया, जिसके संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि रोड़ीबेलवाला से जो भी अतिक्रमण हटाया जा रहा है, वहां पर तार बाड़ करना सुनिश्चित करें ताकि दोबारा वहां अतिक्रमण न होने पाए। बैठक में हरकीपैड़ी पुलिस चौकी से मोतीबाजार की ओर जाने वाले रास्ते तथा मंशादेवी मार्ग के संबंध में भी चर्चा हुई।

डीएम के निर्देश पर हरकीपैड़ी के व्यापारियों के साथ हुई बैठक

अधिकारियों ने उच्चतम न्यायालय का हवाला देते हुये कहा कि उच्चतम न्यायालय के विशेष अनुमति याचिका (सिविल) में राज्य में लोक मार्ग व अनाधिकृत धार्मिक संरचनाओं, जिनसे अवरोध तथा शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है, को तत्काल हटाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के निर्देशों के क्रम में आम जन से अपील की है कि वे जहां-जहां अतिक्रमण किया गया है, स्वयं हटाना सुनिश्चित करें।

अतिक्रमण को दो दिन में स्वयं हटा लेंगे व्यापारी

यहां यह भी उल्लेखनीय है जिलाधिकारी की ओर से समय-समय पर स्वयं भी स्थलीय निरीक्षण कर इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा है कि वे अतिक्रमण हटाने के लिए कृत संकल्प है व अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई भविष्य में भी चलती रहेगी। इस अवसर पर ईई लोक निर्माण सुरेश तोमर सहित हैरकी पैडी के व्यापारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”