हरिद्वार: फोन छीनकर भाग रहे बाईक सवारों को बुजुर्ग ने धर-दबोचा

हरिद्वार। घर के पास टहल रहे बुजुर्ग का मोबाईल फोन छीनकर भागे बाईक सवारों को बुजुर्ग ने पीछा करते हुए लोगों की मदद से दबोच लिया। सूचना पर पहुंची रानीपुर पुलिस दोनों युवकों को अपने साथ ले गयी। मामला रानीपुर कोतवाली अंतर्गत शिवालिक क्षेत्र का है। शिवालिक नगर निवासी बुजुर्ग सूर्य प्रकाश तिवारी अपने घर के पास टहल रहे थे।

इसी दौरान बाईक सवार दो लोग उनका मोबाईल फोन छीनकर भाग गए। बुजुर्ग सूर्य प्रकाश तिवारी ने पीछा करते हुए लोगों की मदद से दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम रोहन निवासी गुरु नानक स्कूल के पास शिवपुरी प्रेम नगर व कुलदीप निवासी बनिया वाला चौक प्रेम नगर थाना वसंत विहार देहरादून बताए। पूछताछ के बाद दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”