हरिद्वार : पंजीकरण केंद्र पर पर्यटन कारोबारियों ने किया प्रदर्शन

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

हरिद्वार। चारधाम यात्रा पंजीकरण शुरू करने की मांग को लेकर ट्रैवल कारोबारियों ने राही होटल स्थित पर्यटन कार्यालय के पंजीकरण केंद्र पर प्रदर्शन किया। पर्यटन व्यवसायी संजय शर्मा, विजय शुक्ला, सुनील जायसवाल व हरीश भाटिया ने कहा कि सरकार तानाशाही कर रही है। हरिद्वार में पंजीकरण कार्यालय होने के बावजूद यात्रीयों के पंजीकरण नहीं किए जा रहे हैं। हरिद्वार में हजारों यात्री चारधाम यात्रा के लिए रुके हुए है। लेकिन सरकार कोई ध्यान नही दे रही है। यात्रा पर नहीं जा रहे श्रद्धालुओं का पैसा खत्म हो रहा है। सरकार का यात्रा संचालन प्रबंध फेल साबित हुआ है। यदि जल्द इसमे सुधार नही किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

चारधाम यात्रा पंजीकरण शुरू करने की मांग, उठाना पड़ रहा है नुकसान

कहा कि पूर्व में चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का पंजीकरण हरिद्वार में ही होता था। लेकिन सरकार ने नयी व्यवस्था करते हुए ऋ़षिकेश में पंजीकरण कराने की व्यवस्था लागू कर दी। जिससे हरिद्वार के पर्यटन कारोबार को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा की पंजीकरण व्यवस्था बंद होनी चाहिए। ऐसा क्या हुआ कि सरकार को 2022 में पंजीकरण व्यवस्था लागू करनी पड़ी। पर्यटन कारोबारियों ने आरोप लगाया कि सरकार हरिद्वार के पर्यटन व्यवसाय को चैपट कर पूरा कारोबार ऋषिकेश ट्रांसफर करना चाहती है। सुमित श्रीकुंज व अरविंद खनेजा ने कहा कि सरकार दोहरे मापदंड अपना रही है। एक तरफ धनवान यात्री लाखों रुपये का पैकेज ले रहे हैं। उनको बिना रजिस्ट्रेशन के भी परमिशन दी जा रही है। वहीं सामान्य व निम्न वर्ग के श्रद्धालुओं को रोक जा रहा है।

सरकार को भेदभाव खत्मकर रजिस्ट्रेशन प्रकिया समाप्त करनी चाहिए। ऋषिकेश से मेनुअल रजिस्ट्रेशन करा कर यात्रा कराई जा रही है। तो हरिद्वार के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है। सरकार हरिद्वार से भी सभी के लिए जल्द रजिस्ट्रेशन प्रकिया शुरू करे या रजिस्ट्रेशन की बाध्यता को ही समाप्त करे। यदि जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो पर्यटन कारोबारी अपने वाहनों सहित विधानसभा का घेराव करेंगे। इस दौरान अर्जुन सैनी, मुकेश गिरी, रोहित कश्यप, हरीश भाटिया, चंद्रकांत शर्मा, अभिषेक, चंद्रकांत कोठारी, गुरुचरण सिंह, सोम प्रधान, जगलाल गुप्ता, जतन चौधरी, इकबाल सरदार, संतोष ग्रोवर सहित बड़ी संख्या में पर्यटन कारोबारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना