हरिद्वार : सिर्फ एक सप्ताह नहीं, 365 दिन हो यातायात नियमों का पालन- डीएम

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बुधवार को भगत सिंह चौक स्थित नेहरू युवा केंद्र से सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को यातायात के प्रति जागरूक करना है। यातायात के नियमों का पालन केवल सप्ताहभर करने से नहीं है, बल्कि हमें पूरे वर्षभर 365 दिन यातायात के नियमों का पालन करना चाहिये । यातायात के नियमों का पालन करना किसी और के लिए नहीं, बल्कि यह खुद अपनी सुरक्षा के लिए है।

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उन्होंने दुर्घटना के प्रमुख कारणों का उल्लेख करते हुए कहा कि तेज गति से गाड़ी चलाना तथा नशा करना इसके प्रमुख कारण हैं। सड़कों पर निर्धारित गति पर ही वाहन चलाना चाहिए। किसी भी समस्या का समाधान केवल जुर्माना या दंड देना ही नहीं होता है, लेकिन कोई यदि नियमों का पालन ठीक ढंग से न करे, तो जर्माना देना भी अपरिहार्य हो जाता है। विभिन्न माध्यमों जैसे पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता, रैलियों का आयोजन, सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया आदि से लोगों में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाकर सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी लाई जा सकती है।

इस मौके पर जिलाधिकारी को सेंटमैरी के छात्र द्वारा यातायात सुरक्षा की थीम पर बनाया गया चित्र भी भेंट किया गया, जिसकी उन्होंने प्रशंसा की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के संबंध में विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एआरटीओ रश्मि पंत, सीओ ज्वालापुर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं” महाकुंभ में बाबा ने राहगीर की कर दी कुटाई, वीडियो वायरल कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा