हरिद्दार: अवैध खनन में ट्रक-ट्रैक्टर ट्रॉली सीज, खनन विभाग की कार्यवाही से माफियाओं में मचा हड़कंप

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

हरिद्वार। धर्मनगरी में अवैध खनन की शिकायत पर खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने सुबह 6 बजे ज्वालापुर-अलीपुर-टांडा मोटर मार्ग पर औचक निरीक्षण किया जिसमें टांडा की ओर से एक ट्रक संख्या यूके11 सीए 0454 को आते देखा गय। टीम ने उसको रोककर वाहन में लदे उपखनिज से संबंधित वैध कागजात मांगे जिस पर वाहन चालक की ओर से वैध रवन्ना न होना बताया गया। ट्रक में 13 घन मीटर कोरसेंड भरा पाया गया।

वैध दस्तावेज न होने के कारण वाहन को सीज कर जवालापुर कोतवाली के सुपुर्द किया गया है। उसके बाद खान अधिकारी के नेतृत्व में टीम की ओर से फेरुपुर-लक्सर मोटर मार्ग पर औचक निरीक्षण किया जा रहा था, कई वाहन चेक किए गए, जिसमें 1 ट्रैक्टर आता दिखा, जिससे वैध दस्तावेज मांगे जाने पर उसके द्वारा उपखनिज संबंधित कोई वैध दस्तावेज न होना बताया गया, ट्रैक्टर में रेता भरा पाया गया जो अवैध परिवहन किया जा रहा था।

ट्रेक्टर को सीज कर तत्काल पुलिस चौकी फेरुपुर के सुपुर्द किया गया है। जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार का कहना है कि किसी भी स्थिति में अवैध खनन नही करने दिया जाएगा। खनन विभाग की टीम की ओर से लगातार रात-दिन गश्त करके छापेमारी की जा रही है। टीम की ओर से लगातार मिट्टी व उपखनिज के अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, जो लगातार जारी रहेगी। खनन विभाग की टीम में प्रदीप कुमार, सहायक भूवैज्ञानिक, माधो सिंह, विजय सिंह, खनिज मोहर्रिर व पीआरडी स्टाफ पदम सिंह मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”