हरियाणा विधानसभा बजट सत्र आज से होगा शुरू, 3, 4 और 7 मार्च को अभिभाषण पर होगी चर्चा

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र से आज से शुरू होने जा रहा है। दोपहर 2 बजे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत होगी। 3, 4 और 7 मार्च को अभिभाषण पर चर्चा होगी। 7 मार्च को ही मुख्यमंत्री अभिभाषण पर जवाब देंगे।

अगले दिन 8 मार्च को बजट पेश होगा। इस दिन प्रश्नकाल नहीं होगा। 9 से 11 मार्च तक सत्रावकाश रहेगा। 12-13 मार्च को शनिवार- रविवार की छुट्टी है।14 से 16 मार्च तक बजट पर व्यापक चर्चा करवाई जाएगी। 17 मार्च को सत्रावकाश रहेगा।

18 से 20 मार्च तक राजकीय अवकाश है। 21-22 मार्च के दिन विधायी कामकाज के लिए निर्धारित हैं। 22 मार्च को सत्रावसान होगा। बजट पर विस्तृत अध्ययन के लिए सभी 73 विधायकों की तदर्थ कमेटियां गठित की जाएंगी, जो अध्ययन करके सुझाव मुख्यमंत्री को देंगी।

इस बार विपक्ष सरकार को नौकरियों में धांधली, डाडम हादसा, बेरोजगारी, कृषि और मुआवजे के मुद्दे पर घेरेगा। इसके लिए विपक्ष ने पूरी तैयारी कर रखी है, जबकि सरकार भी इसका जवाब देने को पूरी तरह से तैयार दिख रही है।

बजट सत्र में इस दौरान

कार्य स्थगन प्रस्ताव

बजट सत्र के लिए 493 तारांकित और 242 अतारांकित प्रश्न विधानसभा सचिवालय को मिले हैं। इसके साथ ही विधायकों ने 2 कार्य स्थगन प्रस्ताव भी दिए हैं।

शीतकालीन सत्र रहा था हंगामेदार

हरियाणा लोक सेवा आयोग में तत्कालीन डिप्टी सचिव अनिल नागर द्वारा डेंटल सर्जन स्कैम में धांधली किए जाने का मामला पिछले शीतकालीन सत्र में छाया रहा था। इस दौरान विपक्ष ने स्कैम में सत्तापक्ष के लोगों के शामिल होने के आरोप लगाए थे। खुद सीएम को इस मामले पर सफाई देनी पड़ी थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें