Haryana Assembly Elections: APP हरियाणा में 90 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार, जल्द हो सकता ऐलान

हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सारी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयारी में जुटी हुई है। एक या दो दिनों में आप अपने प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी कर सकती है। आप की प्रवक्ता ने हिंट देते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर सवाल हुआ जिसमें प्रियंका ने कहा, “बातचीत चल रही है।

अभी कुछ भी कहना जल्बाजी होगी। आम आदमी पार्टी हरियाणा में लगातार काम कर रही है। आज सुनीता केजरीवाल की जनसभाएं भी हैं। ग्राउंड पर हमारा संगठन मजबूत है। हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। 1-2 दिनों में कैंडिडेट का ऐलान भी कर देंगे। हमें उम्मीद है कि कुछ निष्कर्ष जरूर निकलेगा।”

बता दें कि 6 अगस्त को यह बात सामने आई थी कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के बीच की बातचीत में सीटों की संख्या और वोटिंग एरियाज को लेकर समस्या आ गई है। आप पार्टी के सूत्रों ने बताया कि पार्टी को कांग्रेस की बातें स्वीकार नहीं हैं। वहीं हरियाणा नामंकन दाखिल करने की लास्ट डेट 12 सितंबर है। साथ ही आप के सूत्रों के मुताबिक, अगर कांग्रेस अपने फैसले से नहीं हिलती है तो कोई भी गठबंधन नहीं होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें